Mother’s Day क्यों मनाया जाता है? इसके मानने का कारण क्या हैं?

Mother’s Day क्यों मनाया जाता है? इसके मानने का कारण क्या हैं?

प्रत्येक साल मई महीने के दूसरे रविवार को मातृ दिवस यानी मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। वैसे सभी लोग जानते है की यह दिन माताओं को समर्पित है। इस दिन मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर के उनके अथाह प्यार, स्नेह और त्याग के लिए धन्यवाद दिया जाता है। आइए जानते हैं कि क्यों मनाया जाता है मातृ दिवस और इसके पीछे का इतिहास क्या है? मदर्स डे मनाने की कब, क्यों और कैसे हुई शुरुआत?

मदर्स डे क्यों मनाया जाता है? मदर्स डे मनाने की शुरुआत कब हुई? (Why Mother’s Day is Celebrated?)

मातृ दिवस मनाने की परंपरा करीब 110 साल से चलती आ रही है। मातृ दिवस मनाने की शुरुआत एना जार्विस ने सभी माताओं और उनके मातृत्व को सम्मान देने के लिए की थी। उन्होंने इस दिन को अपनी मां को समर्पित किया।

मदर्स डे (Mother’s Day) की शुरुआत एना जार्विस की मां एन रीव्स जार्विस करना चाहती थीं। उनका उद्देश यह था कि एक ऐसे दिन की शुरूआत की जाय, जिस दिन माताओं के उनके अतुलनीय सेवा लिए उनको सम्मानित किया जाय। लेकिन उनका यह सपना पूरा होने से पहले ही उनका देहांत हो गया। उसके बाद उनकी बेटी एना जार्विस ने अपनी मां का सपना पूरा करने की जिम्मेदारी उठा लिया।

पहली बार मदर्स डे (mother’s day) 1908 में मनाया गया। एना जार्विस ने कहा कि लोग इस दिन अपने-अपने मां के त्याग को याद करे और उनकी सराहना करे। लोगो को उनका विचार काफी पसन्द आया और तभी से मदर्स डे मनाने की शुरूआत हुई।

मदर्स डे का विरोध एना जार्विस ने क्यू किया ?

जब एना जार्विस ने पहली बार मदर्स डे मनाने की शुरुआत की ,उस समय एना इसकी पोस्टर गर्ल बन गई थीं। उस दिन उन्होंने अपनी मां के पसंदीदा सफेद कार्नेशन फूल महिलाओं को बांटे और यही से मदर्स डे के दिन सफ़ेद कार्नेशन फूल का चलन बढ़ गया। लोग इस दिन मंहगे दामों पर इस फूल को खरीदने लगे और इसी वजह से इस फूल का व्यवसायीकरण इस कदर बढ़ा कि आने वाले वर्षों में मदर्स डे पर सफेद कार्नेशन फूलों की एक तरह से कालाबाजारी होने लगी। फूलो का व्यवसायीकरण और कालबाजारी होता देख एना जार्विस भड़क गईं और उन्होंने इस दिन को खत्म करने की मुहिम शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि लोग अपने लालच के लिए व्यवसायीकरण करके इस दिन की अहमियत घटा दी। उन्होंने 1920 में लोगो से फुल न खरीदने की अपील की ओर आखिर वक्त तक इसको खत्म करने की मुहिम चलाती रही। लेकिन उनके इस मुहिम का असर कुछ ख़ास न हुआ पर आज भी उनके परिवार के लोग और रिश्तेदार इस त्यौहार को नहीं मानते है।

मातृ दिवस कब मनाया जाता है? (When Mother’s Day is Celebrated?)

प्रत्येक साल मई महीने के दूसरे रविवार को मातृ दिवस यानी मदर्स डे मनाया जाता है।

दुनिया के हर एक कोने में मातृ दिवस अलग अलग दिनों में मनाया जाता हैं। दुनिया के कई देशों में मातृ दिवस के दिन अवकाश घोषित किया जाता है।

थाईलैंड में मदर्स डे थाइलैंड की रानी के जन्मदिन पर मनाया जाता है, वही भारत में इसे कस्तुरबा गांधी के सम्मान में मनाया जाता है।

मदरिंग सन्डे क्या है? (What is Mothering Sunday?)

यूरोप और ब्रिटेन में मां के प्रति सम्मान दर्शाने के लिए एक खास रविवार को मातृत्व और माताओं को सम्मानित किया जाता था। जिसे मदरिंग संडे कहा जाता था। यह दिन एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता था।

चीन में मदर्स डे की शुरुआत 1997 में हुई। यह दिन उन गरीब माताओं की मदद के लिए निश्चित किया गया जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहती थी। चीन में मदर्स डे काफी लोकप्रिय है। वहा इस दिन उपहार के रूप में गुलनार के फुल दिए जाते है।

जापान में मदर्स डे (mother’s day) शोवा अवधि के दौरान महारानी कोजुन (सम्राट अकिहितो की मां) के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता था। अब जापानी लोग अपनी मां के लिए ही मनाते हैं। इस दिन बच्चे गुलनार और गुलाब के फूल उपहार के रूप में अपने मां को देते हैं।


यह भी देंखे –

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है? Happy Birthday Virat Kohli Images 10 Best Powerful Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in English समलैंगिक (Same-Sex) विवाह पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला