Mahavir Jayanti Status, Quotes, Wishes in Hindi 2024

Mahavir Jayanti Status, Quotes, Wishes in Hindi 2024

यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Mahavir Jayanti Status in Hindi, Mahaveer Jayanti Status, Mahavir Jayanti quotes in Hindi, Quotes on Mahavir Jayanti in hindi, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Mahavir Jayanti Festival Quotes से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर लगा सकते है।

Mahavir Jayanti Status, Quotes in Hindi

वे महावीर, जिनके द्वारे सब चारण बन कर जाते हैं,
वे महावीर जिनके चरणों में सब स्वयं झुक जाते हैं,
वे महावीर, यशगाथा जिनकी सूर्य-रश्मियां गाती हैं,
स्वयं दिशाएं ही आकर, जिनको अम्बर पहनाती हैं।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

जो पर-पीड़ा मन में धारे, वो नयन नीर हो जाएगा,
जो नैनों की भाषा समझा, अनकही पीर हो जाएगा,
जो जीवन के व्यामोह मोह को तजकर दृग गंगाजल से,
तन-मन को तीर्थ बना लेगा, वो महावीर हो जाएगा।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

किसी का दिल दुखाना हम को महावीर ने ना सिखलाया,
जो करे सेवा औरों की, वही है जैन कहलाया।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

सत्य-अहिंसा का प्रचार, जीवों के लिए हृदय में प्यार,
मुबारक हो आपको, महावीर जयंती का त्यौहार।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

चलो दुश्मनों को भी क्षमा कर देते है,
महावीर होने का परिचय देते है।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ

जो युद्ध लड़े मैदानों में,वो इंसान वीर हो जाएँ,
जो युद्ध लड़े अपने मन से, वो महावीर हो जाएँ।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ

खुद की इच्छाओ पर विजय पाना,
राजपाट त्याग कर घर से दूर जाना,
इतना आसान नही होता है,
वीर से महावीर हो जाना।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने,
मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने,
अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने,
जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

‘सत्य-अहिंसा’ धर्म हमारा
‘नवकार’ हमारी शान है,
‘महावीर’ जैसा नायक पाया,
जैन हमारी पहचान है।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

महावीर तेरे ही नाम से हम पहचाने जाते है,
जो सत्य-अहिंसा पर चले वही जैन कहलाते है।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

अब मैंने ये ठाना है,
सत्य-अहिंसा का युग लाना है,
अंदर का वीर जगाना है,
महावीर सा मुझको बन जाना है।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

भगवान महावीर को खोजने हम कहाँ जायेंगे,
बिना ठिकाना उनको हम कहाँ पायेंगे,
करो भक्ति चंदना जैसी बन्धुओ,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं चले आयेंगे।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

क्रोध को शांति से जीतें,
दुष्ट को साधुता से जीतें,
कृपण को दान से जीतें
और असत्य को सत्य से जीतें।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया है महावीर ने,
धर्म के नाम पर बलि देना बंद कराया है महावीर ने,
ज्ञान देकर अज्ञान का अन्धकार मिटाया है महावीर ने,
जियों और जीने दो का मन्त्र सिखाया है महावीर ने।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको जिसने मन्त्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन,
उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

अरिहंत की बोली, सिद्धों का सार
आचार्यों का पथ, साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार, यही महावीर का सार।
हमहावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

हर जीव से जिसने प्रेम करना सिखाया,
दीन-दुखियो को सम्मान दिलाया,
सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलाया,
उस महावीर के आगे पूरी दुनिया ने शीश झुकाया।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Mahaveer Jayanti कब और क्यों मनाया जाता हैं?

“जियो और जीने दो” कथन से विश्व है विख्यात्,
महावीर जयंती पर आपके जीवन में हो शांति की सौगात।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

साधना, तपस्या और अहिंसा के बल पर,
सत्य का किया जिसने साक्षात्कार।
आओ हम सब मिल इसका करें प्रचार-प्रसार।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

अरिहंत शरणम सिद्ध प्रभु शरणम।
साधू जीवन शरणम, जैन धर्म शरणम।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

अवतारी परमपुरुष हैं भगवान महावीर, 
जिनका अवतार इस देश की पवित्र भूमि से दूर करे 
मनुष्य के मन से बुरे विचार।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

कभी किसी से झूठ न बोलो 
सच के लिए अपना मुँह खोलो 
जब भी कभी बोलना चाहो
तो पहले शब्दों को तोलो।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

किसी की कभी न करो बुराई 
मीठी वाणी मे है सबकी भलाई,
कभी कोई गलती कर जाओ
तो माफी से मुक्ति पाओ।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

युग की है यही पुकार,
फिर हो महावीर का अवतार
“जियो और जीने दो” गूँजे
हर घर, मंदिर, हर द्वार।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

अरिहंत मंगल सिद्ध प्रभु मंगल।
साधू जीवन मंगल, जैन धर्म मंगल।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

क्षमा से बडा न कोई उपहार
होते इससे उच्च विचार
कभी न हिंसा किसी पे करना
सबसे ही मिलजुल कर रहना
यही है महावीर का सार।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

“महावीर जिनका नाम है,
पालीताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है,
ऐसे त्रिशला नंदन को प्रणाम हमारा है।”
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
“भगवान का अलग से कोई अस्तित्व नहीं है, हर कोई सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास कर के देवत्त्व प्राप्त कर सकता है।”
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

“भाव हैं तो भक्ति का सुमन जरुर खिलेगा एक बार तो मुक्ति का सिंहासन भी हिलेगा। श्री की गहराई मोती चुना करती है, चंदन जैसे शीतल बन कर देखिए वर्धमान जरूर मिलेगा।”
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

खुद पर विजय प्राप्त करना
लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

त्याग की बात तो हर कोई करता है
सत्य का नारा तो हर कोई कहता है।
उतारे कथनी को करनी बनाकर जीवन में
ऐसा महावीर तो एकाध हुआ करता है।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाए

महावीर स्वामी मेरे भगवान हैं,
जिनेन्द्र की वाणी में मेरा विश्वास है,
नवकार मंत्र मेरे प्राण हैं,
यह जैन धर्म महान है।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

त्याग ना करे, वो पीर नहीं होता,
बरसों की तपस्या का फल है,
वरना ऐसा कोई महावीर नहीं होता।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है? Happy Birthday Virat Kohli Images 10 Best Powerful Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in English समलैंगिक (Same-Sex) विवाह पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला