अच्छे लोगो के साथ बुरा क्यू होता है…

अच्छे लोगो के साथ बुरा क्यू होता है…

उन्हें बहुत पीड़ा हुई जिससे वो उसी स्थान जमीन पर बैठ गए कुछ देर बाद वो अपने धोती के कपड़े फाड़े और अपने उस पैर की कटी कानी उंगली को बांधा जहा से खून निकल रहा और फिर से नाम जप करते हुए आगे मंदिर की तरफ जाने लगे।

वहां से गुजर रहे एक राजा ने यह सब देखा तो बहुत आश्चर्यचकित हुआ। उन सज्जन को कोई आपत्ति नहीं हुई। राजा को यह बात अच्छी नहीं लगी, वह उस सज्जन से मिलने उसके पीछे चल दिया। राजा ने ऊंची आवाज लगाकर उसे रोका और कहा कि तुम्हारे पैरों से बहुत खून बह रहा है, फिर भी तुम मंदिर जा रहे हो।

जिस भगवान की पूजा करने जा रहे हो, जिसका नाम जप रहे हो, वह तुम्हें अपने पैर का अंगूठा काटते हुए देखता रहा। वह आपकी मदद करने भी नहीं आया और आप उसकी पूजा करने जा रहे हैं। वह सज्जन मुस्कुराए, उन्होंने कहा कि भगवान की मुझ पर कृपा है, राजा ने उन्हें टोकते हुए पूछा वह कैसे? हे राजन, भगवान ने मुझ पर अज्ञानतावश कृपा की है, मुझे एक शक्ति प्राप्त हुई है जिससे मैं किसी के भी पिछले जन्म को जान सकता हूँ। मैं पिछले जन्म में बहुत ताकतवर व्यक्ति था लेकिन मैं किसी की मदद नहीं करता और न ही अपने सामने किसी को खुश देखता हूं।

मैं ईर्ष्या में लोगों का एक पैर काट देता था लेकिन जब मेरे बुढ़ापे का दिन आया और मैं अपनी खाट पर अपनी मौत का इंतजार कर रहा था तब मैंने देखा कि एक आदमी मेरे दरवाजे पर दो बड़े कुत्तों से अपनी जान बचा रहा है। मैंने देखा कि वह बूढ़ा आदमी दर्द से चिल्ला रहा था, उसके सारे कपड़े खून से सने हुए थे, फिर भी कुत्ते नहीं जा रहे थे। फिर किसी तरह मैंने पास पड़े डंडे से उन कुत्तों को भगाया। उस आदमी ने उस आदमी के पैर पर मरहम लगाया और एक रात मुझे बताया कि वह एक साधु है जो हिमालय के पर्वतों पर ध्यान करता है।

उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया कि वह किसी का पिछला जन्म जान सकते हैं। और यह आशीर्वाद जन्म-जन्मान्तर तक बना रहेगा। मैंने हाथ जोड़कर अपने जीवन के दुष्कर्मों को बताया कि कैसे मैंने सबके पैर काटे, उस पाप से कैसे मुक्त होऊं। तब उस साधु ने कहा कि वह अपने इस कृत्य के लिए कुछ नहीं कर सकता। परंतु मैं आपको यह बताने जा रहा हूं कि जिस सेवा से आपने मेरी सहायता की, उससे प्रसन्न होकर उसे जानने के लिए उसे 100 वर्ष की तपस्या करनी पड़ी। केवल “हरि” नाम का जाप करने से ही आप इस पाप से बच सकते हैं।

इस बात को गांठ बांध कर मैं हर जन्म में “हरि” का नाम लेता हूं और हर जन्म में कुल्हाड़ी से मरता हूं। लेकिन आज भगवान की कृपा देखिए, मेरी एक ही उंगली कट गई, यह भगवान का संदेश है कि मेरे गलत काम अब खत्म होने वाले हैं, नहीं तो मैं आज भी कुल्हाड़ी से मारा जाता। इसलिए मैं उन्हें धन्यवाद देने के लिए मंदिर आया हूं।’ यह जानकर बहुत आश्चर्य हुआ कि उन्होंने भी अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया था कि वे प्रतिदिन हरि का नाम जपेंगे।

आप के जिंदगी में इस समय जो भी है वो आप के पिछले जन्मों के कर्म के फल है पर आप इस जन्म में भगवान का नाम जपते हुए इस जन्म को खुशहाल कर रखते है।

Saurabh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है? Happy Birthday Virat Kohli Images 10 Best Powerful Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in English समलैंगिक (Same-Sex) विवाह पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला