Computer क्या होता है? | Know all about computer in Hindi 2022

Computer क्या होता है? | Know all about computer in Hindi 2022

हम सब डिजिटल युग में जी रहे है। डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। कोविड आने के कारण लोगो की ज़िंदगी में बहुत से बदलाव आए है जैसे ऑनलाइन क्लासेस हो रही, घर से काम करने का प्रचलन बढ़ गया है, लोग ऑफलाइन से ऑनलाइन के तरफ शिफ्ट हो रहे है। इन सभी चीजों में कंप्यूटर का बहुत बड़ा योगदान है। इसके बिना इसकी कल्पना न किया जा सकता। आयिए जानते है की कम्प्यूटर क्या है? कंप्यूटर कैसे आया? इसके अबिस्कारक कौन थे? कम्प्यूटर का फुल फॉर्म क्या है? (What is full form of computer [ in hindi ]? ) Computer की क्या विशेषता है? कंप्यूटर के इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या होते है।

कम्प्यूटर क्या होता है? | What is computer in hindi?

कंप्यूटर को हिंदी में “संगणक” के कहा जाता है। संगणक का मतलब एक ऐसा यंत्र जो गणना करता है। कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (Electronic Device) है, जो उपयोगकर्ता द्वारा इनपुट (Input) किए गए डेटा को संसाधित (Process) करता है और परिणाम को आउटपुट (Output) के रूप में प्रदान करता है। क्योंकि कंप्यूटर में डेटा को स्टोर तथा पुनर्प्राप्त करने और संसाधित करने की अद्भुत क्षमता होती है। इसमें डाटा को स्टोर भी कर सकते हैं जिससे डाटा को भविष्य में इस्तेमाल कर सके ।

कंप्यूटर का फुल फॉर्म (full form of computer)
सब से पहले हम कम्प्यूटर की फुल फॉर्म को देखते है । कम्प्यूटर का फुल फॉर्म कॉमनली ऑपरेटेड मशीन स्पेशली यूज्ड टेक्निकल एजुकेशनल रिसर्च (Commonly Operated Machine Particularly Used Technical Educational Research) होता है।

C- Commonly
O – Operated
M – Machine
P- Particularly
U – Used
T – Technical
E – Educational
R – Research

कम्प्यूटर के जनक कैन थे? कम्प्यूटर के पिता किसे कहते है?( Father of computer)

Computer का आविष्कार दुनिया के सबसे बड़े आविष्कारों में से एक है, क्यों की इसने पूरी दुनिया को बदल दिया।
क्या आप जानते है की इस का आविष्कार किसने किया,अगर नही मालूम तो जान लीजिये की कंप्यूटर का आविष्कार Charles Babbage ने किया है। Charles Babbage को computer का पिता कहा जाता हैं जिन्होंने 1822 में “Differential engine” नाम से mechanical कंप्यूटर बनाया था।

कंप्यूटर का प्रयोग (Use of computer)

हम सब डिजिटल युग में रहा रहे है जहां सारे काम अब computer से किये जाते है। आजकल कंप्यूटर का प्रयोग सबसे ज्यादा उद्योग व्यापार, यातायात, बैंक, होटल, कॉलेज, स्कूल, अंतरिक्ष केंद्र और फिल्मों में सबसे ज्यादा हो रहा है।
यहाँ तक की मौसम की जानकारी, दुनिया भर में क्या चल रहा है, ये सब भी कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से पता लग जाता है। कंप्यूटर ने इंसानो के काम को बहुत आसान बना दिया है।
आजकल इंडस्ट्रीज में भी कंप्यूटर ऑपरेटेड मशीनें उपयोग हो रहे है।

Metaverse क्या होता है? | Know about Metaverse in Hindi

कंप्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस (input and output device of computer)

अब हम बात करेगे कंप्यूटर के इनपुट,प्रॉसेस, और आउट्पुट डिवाइस के बारे में। सबसे पहले कम्प्यूटर के इनपुट डिवाइस के बारे में जानते है।

Input devices of computer: इनपुट डिवाइस एक ऐसी डिवाइस होता है जो किसी यूज़र के द्वारा दिए गए निर्देशों को कम्प्यूटर तक पहुंचाने का कार्य करता है। इनपुट डिवाइस के माध्यम से यूजर किसी भी कार्य करवाने के लिए कंप्यूटर को निर्देश देता है। यूजर इनपुट डिवाइस से डाटा को कंप्यूटर में डालता है।

Data – ये set of data या information होता है, जो की कई प्रकार के होता हैं जैसे letters, numbers, words, audio, video.

Types of input devices (इनपुट डिवाइस के प्रकार)

कंप्यूटर का इनपुट डिवाइस निम्नलिखित प्रकार के होते है:

  • Keyboard
  • Microphone
  • Webcam
  • Mouse
  • Trackball
  • Biometric
  • Scanner
  • Touch Screen
  • OMR Reader
  • Joy Stick D
  • igital Camera
  • OCR Reader

Central Processing Unit (CPU): Central Processing unit को ही प्रोसेसर कहते है। इसे ही कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है । जैसे इंसान का दिमाग काम करता है वैसे ही CPU कंप्यूटर का दिमाग है । ये एक internal process होता है जो Input किये हुए डाटा को program में दिए गए instruction के आधार पर process करता है और उसके बाद आउटपुट में कन्वर्ट करता है। कंप्यूटर का हर एक काम प्रोसेसर से हो कर गुजरता है इस लिए इसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कहते है ।

कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइसेज (Output Device of computer) : Computer का वह डिवाइस जिसके माध्यम से Processed data को रिजल्ट के रूप में देखते है उसे ही कंप्यूटर का आउट डिवाइस कहते है ।जब इनपुट डाटा process हो जाता है तो वो monitor स्क्रीन, प्रिंटर, audio device के जरिये हमे मिल जाता है। और इन्ही सब डिवाइस को आउटपुट डिवाइसेज कहते है । अर्थात् कंप्यूटर के जिस भी डिवाइस से हमे रिजल्ट की प्राप्ति होती है आउटपुट डिवाइसेज कहलाती है जैसे Monitor, Printer, Speaker आदि।

Types of इनपुट डिवाइसेज

  • Monitor
  • Sound Card
  • Speaker
  • Projector
  • Printer
  • Plotter
  • Touchscreen
  • Headphones
  • GPS
  • Video Card

Types of computer कम्प्यूटर कितने प्रकार का होता है?

कंप्यूटर के काम करने के आधार पर 3 केटेगरी में बांटा गया है,जिनमें से हर एक का अपना अलग अलग प्रकार होते हैं।

Analog computer

वैसा कंप्यूटर जो जानकारी को दिखाने के लिए analog signal का इस्तेमाल करता हैं उसे Analog कंप्यूटर कहते हैं। इस में जो जानकारी होती है वो continuous form में होती है जिसे curves के रूप में दिखाते हैं।

इस का इस्तेमाल continuous physical quantity को मापने में किया जाता है जैसे तापमान, बिजली का प्रवाह, ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन।

Digital Computer

वैसे कंप्यूटर जिसमे अलग जानकारी को दिखाने के लिए binary digits का इस्तेमाल होता हैं उसे डिजिटल कंप्यूटर कहते हैं। इस में जानकारी discrete form में होती है। ये जानकारी को text, picture और graphics के रूप में प्रदर्शित करती है।

Hybrid computer

वैसे सिस्टम जिसमें जानकारी को दिखाने के लिए analog signal के साथ साथ binary digits ka भी उपयोग होता हैं उसे हम Hybrid कंप्यूटर के तौर पर जानते हैं।
यह operating mode के अनुसार जानकारी शो करती है। इस में जानकारी continuous form और साथ ही discrete form में होती है क्यूंकि इसमें ये डिजिटल प्रोसेसिंग के साथ ही एनालॉग प्रोसेसिंग भी करती है।

आकार के आधार पर Computer के प्रकार
आकार के आधार पर Computer को मुख्य रुप से चार प्रकार में बांट सकते हैं।

  1. Micro Computer
  2. Mini Computer
  3. Mainframe Computer
  4. Super Computer

Micro Computer क्या है? (What is Micro Computer in Hindi?)

Micro Computer में Micro processor का प्रयोग किया जाता है इसलिए इस Computer को Micro Computer कहते हैं। सामान्यतः यह दुसरे Computer के तुलना में छोटा होता है। जिस कारण से इसे Study Table या Briefcase में रख सकते हैं इस Computer की कार्य करने की क्षमता बड़े Computer के समान होती है। किन्तु इस Computer का आकार उनकी तुलना में छोटा होता है। इस Computer का एक बार में एक ही व्यक्ति उपयोग कर सकता है। Micro Computer को Personal Computer (PC) कहते हैं तथा यह Computer पाँच प्रकार के होता है। जो निम्न है-

  • Desktop Computer
  • Laptop Computer
  • Pamtop Computer
  • Notebook Computer
  • Tablet Computer

Mini Computer क्या है? (What is Mini Computer in Hindi)

Mini Computer Multiprocessing और Multiuser Computer है। यह मध्य आकर के होते हैं। Mini Computer Micro Computer से कुछ बड़ा, अधिक गति तथा अधिक Memory वाले होते हैं। इन Computer में एक से अधिक सीपीयू (CPU) भी हो सकते हैं। ये Computer Micro Computer से अधिक महंगे भी होते हैं। इन Computer को Server Computer के लिए प्रयोग किया जाता है।

Mainframe Computer क्या है? (What is Mainframe computer in Hindi?)

Mainframe Computer Mini Computer से भी अधिक क्षमता व गति वाले Computer हैं। ये Computer आकार में भी बहुत बड़े होते हैं। इन Computer को Server Computer के लिए प्रयोग किया जाता है। इन Computer में Micro Computer का उपयोग Client के तौर पर किया जाता है।

Super Computer क्या है?

यह एक विशेष प्रकार के Computer होते हैं। इनका प्रयोग विशेष कार्य के लिए होता है। Super Computer दुनिया के सबसे तेज और बड़े Computer होते हैं। Super Computer सबसे महंगे होते हैं तथा भारत के प्रथम Super Computer परम है।

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है? Happy Birthday Virat Kohli Images 10 Best Powerful Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in English समलैंगिक (Same-Sex) विवाह पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला