Attitude Quotes in Hindi 2022 | Attitude Shayari

Attitude Quotes in Hindi 2022 | Attitude Shayari

यदि आप गूगल पर कुछ ऐसे ऐसे कीवर्ड सर्च कर रहे है जैसे Attitude Quotes in Hindi, best attitude Quotes, gajab Attitude Shayari in hindi, killer attitude Quotes in Hindi, etc. तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको Attitude Quotes से सम्बंधित हर प्रकार के Hindi WhatsApp Status, और Quotes देखने को मिलेगा। आप अपने मनपसंद Quotes का चुनाव कर सकते है और जो Quotes, Shayari आपको अच्छा लगे उसे अपने WhatsApp या Facebook Status पर लगा सकते है।

Attitude Quotes in Hindi

नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए।

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके।

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।

सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं।

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।

हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है।

वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं।

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है।

कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला On The Spot करते है।

ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं।

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है।

सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू।

लोग ‍पूछते हैं
इतने गम में भी खुश क्युँ हो..?
मैने कहा दुनिया साथ ‎दे न दे
मेरे दोस्त तो साथ है।

तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,
हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते।

एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,
जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें।

घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं।

शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम।

टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे।

परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी।

वक़्त आने पे सवालों के जवाब दूंगा जरूर मुझे मालूम है,
ज़ात और औकात सबकी।

खामोश हु बेज़ुबान नही,
शिकारी हु किसी का शिकार नहीं।

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टुटा है, तूफ़ान ही आया है।

बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती।

आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए।

जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा।

जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले।

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंग।

मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया।

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है।

सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा।

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं।

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी।


यह भी देखें –

Unique Gyanee

Unique Gyanee एक Blogging वेबसाइट है जहा आपको हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारा उद्देश्य नई और सही बातो को सरल शब्दों में आपतक पहुंचाना है जिससे की आपको सही समय में सही जानकारी मिल सके और अपने ज्ञान का विस्तार कर सके और अपने जीवन को सरल बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp
Telegram
डॉ. बी.आर. अंबेडकर: समाजिक न्याय के महानायक के अज्ञात तथ्य गीता जयंती क्यों मानते है? Happy Birthday Virat Kohli Images 10 Best Powerful Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in English समलैंगिक (Same-Sex) विवाह पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला